दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने कथित रूप से COVID-19 मानकों का उल्लंघन करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा अस्पताल के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट सोमवार 15 जून को इस मामले की सुनवाई करेगी।
DMA ने की अस्पताल पर FIR की निंदा, दिल्ली सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार की शिकायत के बाद 06 जून को पुलिस ने गंगाराम अस्पताल के खिलाफ कोरोना को लेकर सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया था। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के मुताबिक, कोरोना वायरस का टेस्ट करने के लिए जरूरी है कि सैंपल आरटी पीसीआरए ऐप के जरिए ही लिए जा सकते हैं, जबकि गंगाराम अस्पताल में तीन जून को भी इस ऐप का इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत सरकारी आदेश की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले निजी अस्पतालों को चेतवानी देते हुए कहा था कि मनमानी करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 2137 नए मामले, मृतकों की संख्या 1214 पहुंची
राजधानी में कोरोना संक्रमण ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस महामारी ने शुक्रवार को यह एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली में एक दिन में 2137 नए मरीज मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार और 71 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 12 सौ को पार कर गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2137 रिकॉर्ड मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 36824 पर पहुंच गई। आंकड़ों में मृतक 71 बताए गए हैं और अब इनकी कुल संख्या 1214 पर पहुंच गई है। हालांकि, कल के 1085 की तुलना में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या में 129 की बढ़ोतरी हुई है।
मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में वायरस से आज 667 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब तक 13398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राजधानी में 22212 एक्टिव मामले हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, 17261 कोरोना मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 277436 लोगों की कोरोना की जांच की गई। अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 222 हो गई है। दिल्ली में अस्पतालों में कुल कोरोना बेड 9558 हैं, जिसमें से 5361 भरे हुए हैं, जबकि 4197 बेड खाली हैं। आईसीयू बेड और वेंटिलेटर कुल 598 हैं जिसमें 345 पर मरीज हैं जबकि 254 रिक्त हैं।